उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में महिला का कमरे में मिला शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, बोले- बेटी ने किया था फोन

Bareilly Crime News : उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में महिला की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. उसका शव कमरे में लटका मिला है. मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वाले सुसाइड करने की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 1:10 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. महिला की मां की तहरीर पर पति विकास, देवर प्रद्युम्न, सास माया देवी और ससुर गजेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

महिला की मां बीनू देवी ने बताया कि उन्होंने बेटी रीगल (25 वर्ष) की शादी गांव के ही गजेंद्र सिंह के पुत्र विकास के साथ 24 नवंबर, 2020 को की थी. हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था. कुछ समय बाद ससुराल वाले पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. असमर्थता जताई तो रीगल को प्रताड़ित किया जाने लगा. उसकी ससुराल जाकर दामाद, सास-ससुर और देवर को समझाया, लेकिन वह लोग नहीं माने.

छह दिसंबर की शाम को उनकी बेटी रीगल ने बताया कि पति विकास, देवर प्रद्युम्न, सास माया और ससुर गजेंद्र उसे मारने की योजना बना रहे हैं. गुरुवार की सुबह पता चला कि चारों ने रीगल की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाया जा रहा था. पड़ोसी की सूचना पर वह परिजनों के साथ पहुंचीं तो रीगल का शव जमीन पर पड़ा था.

सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अहिबरन, प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह और तहसीलदार मीरगंज मौके पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. रीगल के ससुर गजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह खाना बनाने को लेकर पति- पत्नी में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद रीगल ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली. हत्या का आरोप निराधार है.

थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मंडप छोड़ दुल्हन ने मंदिर में प्रेमी संग की शादी, फिर पुलिस में मांगी सुरक्षा, कहा-पिता मार देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details