उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: कोविड-19 अस्पताल की छत से वार्ड में गिरने लगा पानी, वीडियो वायरल - बरेली में कोरोनावायरस

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोविड अस्पतालों का हाल बेहाल है. शनिवार को कोविड एल-2 अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के वार्ड में छत से तेजी के साथ पानी गिर रहा है और संक्रमित उसे खामोशी से निहार रहे हैं.

bareilly news
कोविड अस्पताल में बारिश का पानी.

By

Published : Jul 19, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 4:48 PM IST

बरेली:बरेली में कोविड अस्पतालों की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं. रविवार को फिर से सोशल मीडिया पर एक एल-2 कोविड अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वार्ड के अंदर बरसात का पानी छत से अस्पताल के वार्ड में गिर रहा है. वहीं अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज इस नजारे को बड़ी खामोशी से देख रहे हैं.

कोविड एल-2 अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद मामला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा. जिस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने छत को दुरुस्त कराया है. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में संक्रमितों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.

Last Updated : Jul 19, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details