उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए सख्त हुआ प्रशासन, जमा कराए 29 हजार शस्त्र

बरेली में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसके चलते प्रशासन पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चला रहा है. साथ ही अतिसंवेदनशील जगहों प नजर भी बनाया हुआ है.

पंचयात चुनाव के लिए सख्त हुआ प्रशासन
पंचयात चुनाव के लिए सख्त हुआ प्रशासन

By

Published : Apr 12, 2021, 11:45 AM IST

बरेली: प्रथम चरण में जिले में पंचायत चुनाव है. इसे लेकर खाकी की सख्ती लगातार दिख रही है. पुलिस चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत बरेली जिले में अब तक 54 हजार से अधिक लोगों को मुचलके में पाबंद किया जा चुका है. इसके साथ ही 29 हजार शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जा चुके हैं.

पंचयात चुनाव के लिए सख्त हुआ प्रशासन
बरेली में 15 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. यूपी में कई चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. बरेली में भी प्रथम चरण में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव होना है. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही पुलिस शांति बनाए रखने और सकुशल चुनाव कराने के लिए सख्ती बरत रही है.

चुनाव से पहले पुलिस सख्त
चुनावों से पुलिस ने सख्ती बरतते हुए 54 हजार 103 लोगों को मुचलके में पाबंद किया है. अधिकारियों का कहना है कि निरन्तर अभी भी ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनके बारे में पुलिस प्रशासन को लगता है कि वे माहौल बिगाड़ सकते हैं.


इसे भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र

जिले में अलग-अलग श्रेणी में बनाए गए हैं पोलिंग स्टेशन
बरेली जनपद में कुल 1,648 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें से 1,158 पोलिंग स्टेशन अतिसंवेदनशील है. जिले में पंचायत चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए करीब 7000 पुलिसकर्मी और होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई जाएगी. 15 अप्रैल को 15 विकासखंड के 1,193 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.


जमा किये जा रहे लाइसेंसी असलहे
बरेली पुलिस ने पंचायत चुनाव को देखते हुए करीब 29 हजार शस्त्र जमा कराए हैं. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिले को 30 जोन औऱ 180 सेक्टर्स में बांटा गया है. बरेली जनपद में वर्तमान में 4 एसपी, 9 डिप्टी एसपी, 409 सब इंस्पेक्टर, 764 हेड कांस्टेबल, 2244 सिपाही, 2380 होमगार्ड्सकर्मी, 1079 चौकीदार हैं. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स जोन के जिलों से मांगी गई है.

ये बोले एसएसपी

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल चुनाव कराने के लिए तमाम प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. सभी जिले के एसपी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना इंचार्ज अलग-अलग चिह्नित ग्राम पंचायतों में जनता के बीच जाकर लोगों में विश्वास पैदा कर रहे हैं. साथ ही कहीं से शिकायत या सुझाव मिलने पर पुलिस उसके बारे में भी विचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details