बरेली: मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में एडीजी जोन अविनाश चन्द्र का कहना है कि घटना में शामिल 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा की सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से लोगों की शिनाख्त की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. साथ ही कहा कि बरेली रेंज में मरकज निजामुद्दीन से आए कई लोगों की वजह से कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं.
एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने कहा कि मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल में कोरोना के मामले इसलिए बढ़े हैं, क्योंकि वहां पर मरकज निजामुद्दीन से काफी लोग आए थे. जिनको अस्पताल में आइसोलेट किया गया है और जो लोग उनके संपर्क में आए थे, उनकी जांच के बाद क्वारंटाइन किया गया है.
बरेली रेंज में मरकज निजामुद्दीन से आए लोगों की वजह बढ़े कोरोना संक्रमित: एडीजी जोन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में एडीजी जोन का कहना है कि मरकज निजामुद्दीन से आए लोगों की वजह से कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें-जमातियों के बाद रोहिंग्या मुसलमानों से कोरोना का संकट, केंद्र के निर्देश पर योगी सरकार अलर्ट
उन्होंने मुरादाबाद में पुलिस और डॉक्टरों पर हुए हमले के मामले में कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा एनएसए की कार्रवाई भी की जा रही है और जो लोग अफवाह फैलाकर लोगों को भड़का रहे हैं, उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. एडीजी का कहना है कि इस संकट की घड़ी में सभी लोग अपने घरों में रहें और लक्ष्मण रेखा क्रॉस न करें.