उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: कार सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर फेंका तेजाब

यूपी के बरेली में कार सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर तेजाब से हमला कर दिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल रेलवे कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
रेलवे कर्मचारी पर तेजाब से हमला.

By

Published : Jan 7, 2020, 8:17 PM IST

बरेली: इज्जत नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन कॉलोनी में कार सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर तेजाब से हमला कर दिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल रेलवे कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. तेजाब फेंकने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अफसरों ने मौके का मुआयना किया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

रेलवे कर्मचारी पर फेंका तेजाब.

रेलवे कर्मचारी पर फेंका तेजाब
बरेली के भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल विंग में तैनात मनीष चौबे मंगलवार को हवाई अड्डे से इज्जत नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी कार सवार तीन बदमाशों ने उनसे राम मूर्ति मेडिकल हॉस्पिटल जाने का रास्ता पूछा, जिसके बाद बदमाशों ने अपनी गाड़ी घुमाई और रेलवे कमर्चारी मनीष के ऊपर तेजाब फेंक दिया.

झुलसा कर्मचारी
अचानक हुई इस घटना के बाद पीड़ित रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. इसके बाद रेलवे कमर्चारी मनीष ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रेलवे कर्मचारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

एएसपी ने दी जानकारी
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि पीड़ित रेलवे कर्मचारी मनीष चौबे से कार सवार तीन अज्ञात लोगों ने रास्ता पूछा और उसके बाद उन पर तेजाब फेंक दिया. अब उनका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पूछताछ के दौरान पीड़ित ने किसी से कोई रंजिश होने से इनकार किया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है, जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-बरेली: नौकरी से हटाए जाने पर चौकीदार ने चौकीदार को मारी गोली, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details