बरेली: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
बरेली में 1 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार - accused arrested with pistol and cartridge in bareilly
यूपी की बरेली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस पर 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बरेली पुलिस
बता दें कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर चुन्नीलाल में उप निरीक्षक परवीन कुमार मजार के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि यहां से गुजर रहे एक शख्स के पास तमंचा और कारतूस हैं.
इसके बाद पुलिस ने एक शख्स ताहिर को हिरासत में लेकर तलाशी ली. तो उसके पास से एक तमंचा 315 बोर का और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने उस पर 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.