बरेली :जनपद में जबरन धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के बिशप कोनॉल्ड स्कूल के टीचर ने अपने ही स्कूल प्रबंधक पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. टीचर ने क्षेत्राधिकारी प्रथम से इसकी शिकायत की है, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी प्रथम ने थाना कैंट को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
बरेली: टीचर ने स्कूल प्रबंधक पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप - धर्म परिवर्तन
बरेली में जबरन धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के बिशप कोनॉल्ड स्कूल के टीचर ने अपने ही स्कूल प्रबंधक पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है.
गुरुवार को थाना कोतवाली में क्षेत्राधिकारी प्रथम के यहां बिशप कोनॉल्ड स्कूल के टीचर और विद्यार्थी सहित हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधक टीचर और विद्यार्थियों पर ईसाई धर्म अपनाने को लेकर दबाव बनाते हैं और ऐसा ना करने पर बच्चों को फेल करने की धमकी देते है और टीचर के जरिए बच्चों को ईसाई धर्म अपनाने के लिएदबाव बनाते हैं.
टीचर सार्थक ने जब ऐसा करने से मना कर दिया, तब उन्हेंफर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. इसको लेकर विद्यार्थियों के अभिभावक थाना कोतवाली पहुंचे और क्षेत्राधिकारी प्रथम से इसकी शिकायत की. क्षेत्राधिकारी प्रथम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कैंट को जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.