बरेली: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बीमार ससुर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गए एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं समय से ऑक्सीजन ना मिलने के कारण बीमार ससुर की भी मौत हो गई. इस घटना से परिवार में मातम छा गया.
ससुर के लिए ऑक्सीजन की तलाश में निकला था दामाद, सड़क हादसे में मौत
बरेली जिले के हाफिसगंज में अपने ससुर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने गए दामाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं समय से ऑक्सीजन ना मिलने से बीमार ससुर की भी मौत हो गई.
मामला जिले के हाफिसगंज थाना क्षेत्र का है. यहां के सेंथल में रहने वाले 65 वर्षीय अल्ताफ खां काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिनका घर पर ही इलाज चल रहा था. बुधवार को अल्ताफ का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में अल्ताफ का दामाद शकील दो अन्य लोगों के साथ टैम्पो से ऑक्सीजन का इंतजाम करने निकला. तभी बरेली नैनीताल नेशनल हाइवे पर टैम्पो की एक तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गयी.
इस दुर्घटना में शकील गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को शकील की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं समय से ऑक्सीजन ना मिलने से अल्ताफ की भी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.