उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: दारोगा को गोली मारने वाला 28 हजार का इनामी गिरफ्तार

बरेली की आंवला थाने पुलिस ने दारोगा को गोली मारने वाले 28 हजार के इनामी बदमाश फिरासत उर्फ फसाहत खां को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश फिरासत गश्त लगा रहे दारोगा प्रवीण कुमार को गोली मारकर फरार हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी थी.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : May 27, 2022, 10:59 AM IST

बरेली:आंवला थाने की पुलिस ने दारोगा को गोली मारने वाले 28 हजार के इनामी बदमाश फिरासत उर्फ फसाहत खां को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ महीने पहले बदमाश अपने साथियों के साथ एटीएम मशीन काट रहा थे. उस दौरान गश्त लगा रहे दारोगा ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. जहां बदमाश फिरासत ने दारोगा प्रवीण कुमार को गोली मारकर फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. जिसे आज आंवला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में 13 जुलाई 2021 की रात को भूमि विकास बैंक के नीचे चौराहे पर बने एटीएम को रात के अंधेरे में बदमाशों द्वारा गैस कटर से काटा जा रहा था. उस दौरान गश्त पर निकले दारोगा प्रवीण कुमार ने जब एटीएम काट रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घेरता देख दारोगा प्रवीण कुमार को गोली मारकर फरार हो गए.

जिसके बाद दारोगा को गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई. जिसके बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी और फरार बदमाश के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि मामले में अभियुक्त रामभरोसे को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है एवं उक्त घटना के मुख्य अभियुक्त अजहर अली उर्फ हीरो पुत्र नौशे अली उर्फ ननसार अली को बदायूं जिले से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

अभियोग उपरोक्त में तीसरे वांछित अभियुक्त फिरासत उर्फ फसाहत खां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से पुलिस को एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. बदमाश फिरासत पर बरेली पुलिस ने 25 हजार तो मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने 3 हजार का इनाम घोषित किया था.

इसे भी पढे़ं- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक फरार, देखें मुठभेड़ का पूरा वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details