बरेली:आंवला थाने की पुलिस ने दारोगा को गोली मारने वाले 28 हजार के इनामी बदमाश फिरासत उर्फ फसाहत खां को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ महीने पहले बदमाश अपने साथियों के साथ एटीएम मशीन काट रहा थे. उस दौरान गश्त लगा रहे दारोगा ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. जहां बदमाश फिरासत ने दारोगा प्रवीण कुमार को गोली मारकर फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. जिसे आज आंवला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में 13 जुलाई 2021 की रात को भूमि विकास बैंक के नीचे चौराहे पर बने एटीएम को रात के अंधेरे में बदमाशों द्वारा गैस कटर से काटा जा रहा था. उस दौरान गश्त पर निकले दारोगा प्रवीण कुमार ने जब एटीएम काट रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घेरता देख दारोगा प्रवीण कुमार को गोली मारकर फरार हो गए.
जिसके बाद दारोगा को गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई. जिसके बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी और फरार बदमाश के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया.