बाराबंकी:जिले में आपसी विवाद के चलते पत्नी ने पति की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कोठी थाना क्षेत्र के पीरपुर मजरे अकनपुर गांव में शनिवार रात उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब गांव के रहने वाले विनय राज की पत्नी शोर मचाते हुए अपने पड़ोस में चचेरी सास के घर पहुंचकर विनयराज की हत्या की खबर दी. आनन-फानन पड़ोस के लोग विनयराज के घर पहुंचे. अंदर कमरे में जाकर देखा तो विनयराज का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था. विनयराज के बड़े भाई गिरजेश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. मौके से खून से सना बांका, चाकू बरामद हुआ है.
मृतक की चाची के मुताबिक विनय राज की शादी करीब 12 वर्ष पहले इब्राहिमाबाद की राधा के साथ हुई थी. दोनों के 8 वर्षीय पुत्री नीलम और 4 वर्षीय पुत्र शिवा है. विनय लखनऊ में रहकर मेहनत मजदूरी करता था. शुक्रवार को वह लखनऊ से लौटा था. पड़ोसियों के मुताबिक रात में विनय के घर उसका साढ़ू सुजनीपुर निवासी लल्लू अपने दो साथियों के साथ आया था. लल्लू अक्सर उसके घर आता जाता था. परिजनों ने बताया कि रात में लल्लू ,विनय और उसके साथ आये लोगों ने शराब पी. उसके बाद परिजनों को कोई जानकारी नही कि क्या हुआ. भोर में राधा के शोर मचाने पर लोग जागे. चर्चा है कि विनय की पत्नी के अपने जीजा लल्लू से अवैध सम्बन्ध थे. जिसको लेकर विनय और राधा में विवाद होता रहता था.
एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मजरे अकनपुर गांव में आपसी विवाद के बाद पत्नी राधा ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई के तहरीर पर आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-डबल मर्डर का खुलासा, भाई ने ही बड़े भाई और भाभी को उतारा था मौत के घाट