बाराबंकी :सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी का तांडव जारी है. भंवरी कोल और सराय सुरजन के पास घाघरा नदी तेज कटान कर रही है. नदी की दूरी बंधे से कम ही बची है जिससे ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा महसूस होने लगा है. ग्रामीणों के मुताबिक अगर घाघरा नदी का पानी सीधे बंधे से टकरायेगा तो बांध कट सकता है.
बाराबंकी : घाघरा नदी में उफान, तराई क्षेत्रों में कटान शुरू - heavy rain in neighboring states
उत्तर प्रदेश की नदियों में इन दिनों बाढ़ आई हुई है. सभी नदियां अपनी जल वहन क्षमता से कई गुना ज्यादा पानी लेकर बह रही हैं. इसकी वजह पड़ोसी राज्यों में हुई भारी बरसात है. इसका सीधा असर बाराबंकी जिले के तराई क्षेत्रों में दिखाई पड़ रहा है.
घाघरा ला सकती है तबाही.
घाघरा ला सकती है तबाही
- गांव के हरिशंकर पांडेय ने बताया घाघरा की दूरी बांध से 200 मीटर बची है.
- घाघरा नदी सीधा बांध से अगर टकरायेगी तो बांध को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा. जिसके बाद भारी तबाही आनी तय है.
- प्रशासन अगर इस समय नदी के कटान को रोकने का प्रयास करें तो हम लोगों के गांव भी बच जाएंगे और बांध भी बच जाएगा.
जब ईटीवी की टीम ने गांव की स्थिति जानी तो काफी भयावह है. प्रशासन की तरफ से अभी तक सराय सुरजन को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. समय रहते अगर प्रयास नहीं हुआ तो गांव पर बाढ़ आना तय है.