उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का अनोखा प्रदर्शन, मुंडवाया सिर - राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल बाराबंकी

बाराबंकी में नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान 11 किसानों ने सिर मुंडवाकर नए कृषि कानून पर अपना विरोध जताया.

किसानों ने मुंडाया सिर.
किसानों ने मुंडाया सिर.

By

Published : Dec 28, 2020, 6:11 PM IST

बाराबंकी:नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में अनोखा प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 11 किसानों ने सिर मुंडवाकर इन कृषि कानून पर अपना विरोध जताया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया.

11 किसानों ने सिर मुंडवाकर जताया विरोध

कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शहर के गन्ना संस्थान में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी तिवारी के नेतृत्व में 11 किसानों ने अपना सिर मुंडवाकर विरोध जताया.

सरकार को जगाने के लिए मुंडवाए सर
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि मजबूरी में सिर मुंडवाना पड़ रहा है. शायद यही देखकर सरकार किसानों पर ध्यान दें. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है. उसे किसानों की पीड़ा का जरा भी एहसास नहीं. महीने भर से ज्यादा समय से इन काले कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान आंदोलित है. इसके बाद भी सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही. सरकार मनमानी करते हुए किसानों से बात तक नहीं कर रही.

आगे होगा बड़ा आंदोलन
इस दौरान आंदोलनकारी किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो केवल सिर मुंडवाया है. सरकार ने किसान की समस्याओं पर कोई ध्यान न दिया तो आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details