उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : एक ऐसा मतदान केंद्र जहां दो घंटे रुका रहा मतदान

बाराबंकी के मतदान केंद्र धरौली में जहां एक तरफ पुलिस इंस्पेक्टर स्वयं विकलांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर लेकर मतदान कराया. वहीं ईवीएम खराब होने के कारण दो घंटा मतदान रुका रहा.

मतदान केंद्र धरौली पर दो घंटा रुका रहा मतदान.

By

Published : May 7, 2019, 12:49 AM IST

Updated : May 7, 2019, 6:42 AM IST

बाराबंकी : सत्रहवीं लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार (6 मई) को मतदान हुआ. इसमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा बांदा, फतेहपुर और कौशांबी सीटें शामिल रही. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6 बजे तक चला.

मतदान केंद्र धरौली पर दो घंटा रुका रहा मतदान.

एक तकफ बाराबंकी पुलिस ने जिले के दरियाबाद विधानसभा के मतदान केंद्र धरौली में पुलिस इंस्पेक्टर स्वयं विकलांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर लेकर मतदान करा रहे थे तो वहीं दुसरी तरफ मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने के कारण दो घंटा मतदान रुका रहा.

  • एक ऐसा भी मतदान केंद्र जहां दो घंटा मतदान रुका रहा सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मतदान के ही वापस चले गए.
  • ब्लॉक बनीकोडर के गांव में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने के कारण दो घंटा रुका रहा.
  • दूसरी ईवीएम मशीन आने पर चालू हुआ 2 घंटा बाद मतदान.
    पुलिस इंस्पेक्टर ने स्वयं विकलांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर ले जाकर कराया मतदान.

ईवीएम जब खराब हुई तो सैकड़ों लोग लाइन में लगे रहे घंटों इंतजार करते रहे लेकिन मशीन न सही हो पाने के कारण लोग अपने अपने घरों को वापस चले गए.

-पिंटू वर्मा ,प्रधान प्रतिनिधि बनी कोडर


जिले के दरियाबाद विधानसभा के मतदान केंद्र धरौली में पुलिस इंस्पेक्टर स्वयं विकलांग मतदाताओं को व्हील चेयर पर लेकर मतदान कराया.

Last Updated : May 7, 2019, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details