बाराबंकी:कीमती जेवरातों की चमक ने यूपी के बाराबंकी के एक मंदिर में काम करने वाले दो युवकों को लालची बना दिया. उन्होंने मंदिर की मूर्ति पर श्रृंगार के रूप में रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिए. मंदिर के मैनेजर ने जब मूर्ति से जेवरात गायब देखे तो हड़कंप मच गया. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी के आभूषण समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में दुर्गा मंदिर है. सोमवार को जब मंदिर के प्रबंधक विजय कुमार सोनी मंदिर पहुंचे तो वहां स्थित दुर्गा जी की मूर्ति देखकर वे हैरान हो गए. मूर्ति का श्रृंगार सोने और चांदी के आभूषणों से किया गया था. लेकिन, आभूषण मूर्ती से गायब थे. प्रबंधक ने तत्काल जैदपुर थाने में इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो इस दौरान सोने के हार के कई टुकड़े बरामद हुए. जैदपुर पुलिस ने मंदिर प्रबंधक की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. सक्रिय हुई पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से 24 घंटे के अंदर ही मंगलवार को इस चोरी का खुलासा कर दिया.
इसे भी पढ़े-सर्वे रिपोर्ट आने के बाद मिर्जापुर को किया जाएगा सूखाग्रस्त घोषितः अनुप्रिया पटेल