उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: टैम्पो चालकों ने किया कांवड़िये पर हमला, प्रशासन सक्रिय - barabanki today news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अयोध्या से लखनऊ जल लेकर जा रहे कांवड़ियों के एक जत्थे पर कुछ टैम्पो चालकों ने हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर टैम्पो चालकों ने कांवड़ियों के साथ मारपीट की और उनकी कांवड़ भी तोड़ दी.

टैम्पो चालकों ने किया कांवड़िये पर हमला

By

Published : Jul 7, 2019, 12:17 PM IST

बाराबंकी:करीब दर्जन भर कांवड़ियों के एक जत्थे पर नगर कोतवाली के सिविल लाइन एरिया के कुछ टैम्पो चालकों ने हमला बोल दिया. कांवड़िए अयोध्या से जल लेकर लखनऊ जा रहे थे. गोला गोकर्णनाथ के रहने वाले ये कांवड़िये जिलाधिकारी आवास के समीप बने टैम्पो स्टैंड के पास पहुंचे थे. भूख लगने पर दीपक मिश्रा नामक एक कांवड़िए ने टैम्पो स्टैंड के एक चालक से 50 रुपये मांगे, इसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामला बढ़ता देख टैम्पो चालक इकट्ठा हो गए और कांवड़िये को पीटना शुरू कर दिया साथ ही उसकी कांवड़ भी तोड़ दी. इस घटना को वहां खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया.

टैम्पो चालकों ने किया कांवड़ियों पर हमला.

क्या है पूरा मामला

  • कांवड़िए अयोध्या से जल लेकर लखनऊ जा रहे थे.
  • कांवड़िये गोला गोकर्णनाथ के रहने वाले हैं.
  • भूख लगने पर दीपक मिश्रा नाम के कांवड़िए ने एक टैम्पो चालक से 50 रुपये मांगे.
  • रुपये मांगने को लेकर चालक और कांवड़िए के बीच कुछ विवाद हो गया.
  • टैम्पो चालकों ने कांवड़िए को पीटने के बाद उसकी कांवड़ भी तोड़ दी.
  • घटना के बाद पुलिस प्रशासन हुआ सक्रिय.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. कांवड़ियों के साथ हुई इस वारदात से पुलिस सतर्क हो गई है, क्योंकि सावन महीने में यहां स्थित लोधेश्वर धाम पर कांवड़ियों का महीने भर आना-जाना लगा रहता है.
सुशील कुमार सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details