उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर-घर पहुंच रहे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, इकट्ठा कर रहे निधि समर्पण - राम मंदिर निर्माण

राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बाराबंकी में घर-घर जाकर निधि समर्पण इकट्ठा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को बता रहे हैं कि अयोध्या में राम का भब्य मंदिर बनाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए.

निधि समर्पण अभियान.
निधि समर्पण अभियान.

By

Published : Feb 26, 2021, 3:03 PM IST

बाराबंकीः जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र के गांवों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं. इस दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण के तहत लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. एक गांव में निधि समर्पण करा रहे कार्यकर्ता अटल ने बताया कि हम सभी लोग प्रत्येक घरों में जाते हैं. बताते हैं कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म भूमि पर जो भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है. उसके लिए ट्रस्ट की तरफ से 10,100 और 1000 रुयये का कूपन ट्रस्ट ने निर्धारित किया है. जबकि इसके ऊपर निधि समर्पण करने वालों को ट्रस्ट की तरफ से रसीद दी जाती है.

निधि समर्पण करने के बाद रसीद दिखाते ग्रामीण.

वहीं निधि समर्पण करने वाले विनय सिंह राजपूत ने बताया कि 500 सालों से हमारे पूर्वज राम मंदिर के लिए लड़ते रहे. कितनी पीढ़ियां गुजर गईं, हम लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं जो आज हम लोगों के सामने भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसमें हमारा भी कुछ लग रहा है. बहुत ही खुशी का अनुभव हम लोग कर रहे हैं.

इस मौके पर ट्रस्ट की तरफ से जिला प्रचारक इंद्रपाल, वेद प्रकाश, सचिन कौशल, जगदीश गुप्ता, अमिताभ त्रिपाठी, हरीश , अटल , विष्णु कांत , नीरज मौर्या, विनय, गोविंद, अजय शर्मा, महेंद्र सिंह राहुल, कोमल मौर्य, कपिल जी, संजय मौर्य, सुभाष जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता टोलियां बनाकर कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details