उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी: महिला अस्पताल में खामियां, महिला आयोग की सदस्य ने CMS को फटकारा

By

Published : Jul 4, 2019, 8:32 PM IST

देश की स्वास्थ्य व्यवस्था सवालों के घेरे में है. बिहार में 150 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए हैं. इसी स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल बाराबंकी के जिला महिला अस्पताल पहुंचीं.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

बाराबंकी:राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें भारी अनियमितताएं देखने को मिलीं. मरीजों द्वारा की गई शिकायत और अव्यवस्था देख सुनीता बंसल का पारा चढ़ गया. उन्होंने महिला सीएमएस को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से हालचाल लिया.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण.
  • राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने बाराबंकी जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
  • सुनीता बंसल ने अनियमितता देख सीएमएस को जमकर फटकार लगाई.
  • नर्सिंग स्टाफ को भी सख्त दिशा-निर्देश दिए.
  • तीमारदार और मरीजों से जानी अस्पताल प्रबंधन की हकीकत.

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कमियां हैं, उनको तत्काल दुरुस्त किया जाए. अगली बार इस तरह की खामियां देखने को नहीं मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details