बाराबंकी: जिले के सद्भावना इंटर कॉलेज के छात्र योगेश प्रताप सिंह ने दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके चलते जनपद के लोग योगेश के घर जाकर उसे सम्मानित कर रहे हैं. वहीं गांव के बाकी छात्र भी योगेश से प्रेरणा ले रहे हैं. ताकि वो भी अच्छे अंक लाकर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन कर सकें. इसी क्रम में क्षेत्र के सत्येंद्र कुमार ने अजई गांव के छात्रों (जिन्होंने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए) को सम्मानित किया.
बाराबंकी: हाईस्कूल और इंटर में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
यूपी के बाराबंकी में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. बता दें कि जनपद के योगेश प्रताप ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है.
सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को सम्मानित करने से उनका उत्साह बढ़ेगा. साथ ही क्षेत्र के अन्य बच्चे भी मेहनत से पढ़ाई कर अच्छे अंक हासिल करेंगे. बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो उनका भविष्य बेहतर बनेगा. क्षेत्र के बच्चे अच्छे अंक हासिल करेंगे तो गांव के साथ जनपद का नाम भी रोशन होगा.
बता दें कि जनपद बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद लोगों ने उसे सम्मानित किया. क्षेत्रीय लोगों से सम्मानित होकर छात्र खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है. वहीं बेटे को यूं सम्मान पाते देख उसके मां-बाप भी बेहद खुश हैं.