बाराबंकी: जिले में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर लगातार हो रही चोरियों से कस्बा बदोसराय के लोगों में खासी दहशत है. बीती 8 अगस्त की रात व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के पेट्रोल पंप से चोर ने तीन मोबाइल और एक हजार रुपये चुरा लिए. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यही नहीं शुक्रवार को एक नंबर से उनके मैनेजर को धमकी भी दी गई कि अगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो वह पेट्रोल पंप को जला देगा.
बाराबंकी: चोर ने पेट्रोल पंप से उड़ाए मोबाइल और रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के बदोसराय कस्बे में पेट्रोल पंप से चोर ने तीन मोबाइल और एक हजार रुपये चुरा लिए. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पत्र के जरिए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद.
ये भी पढ़ें-उन्नाव: लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
- जिले के बदोसराय कस्बे में एक के बाद लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत हैं.
- बीती 8 अगस्त की रात एक पेट्रोल पंप से चोर ने तीन मोबाइल और एक हजार रुपये चुरा लिए.
- चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- यही नहीं शुक्रवार को एक नंबर से पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकी भी दी गई कि अगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो वह पेट्रोल पंप को जला देगा.
- व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने पत्र के जरिए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है.