उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी: CAA के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोक-झोंक

By

Published : Dec 19, 2019, 2:47 PM IST

यूपी के बाराबंकी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने भारी फोर्स और बैरिकेडिंग करा दी. सपाइयों ने बैरिकेडिंग से बाहर निकलने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शकारियों में नोक-झोंक हुई.

etv bharat
CAA के खिलाफ सपा का प्रदर्शन.

बाराबंकी:नागरिकता संशोधन कानून के विरोध समेत कई मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. इनको रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गया. सपा कार्यकर्ता कार्यालय से बाहर निकलकर सड़क पर न पहुंचे, इसके लिए घेराबंदी भी गई. बावजूद इसके सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

CAA के खिलाफ सपा का प्रदर्शन.


सपाइयों ने किया प्रदर्शन

  • छाया चौराहा स्थित सपा कार्यालय के बाहर सपाइयों ने प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शन की जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने भारी फोर्स और बैरिकेडिंग करा दी.
  • बावजूद इसके सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
  • अरविंद सिंह गोप की अगुवाई में निकले सपाइयों ने प्रशासन को ज्ञापन भी दी.
  • प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें:- CAA विरोध : पूरे यूपी में धारा 144 लागू, बिना अनुमति प्रदर्शन शुरू

सपाइयों ने बैरिकेडिंग से बाहर निकलने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नेक-झोंक हुई. प्रशासन ने इन्हें नाकाम कर दिया. पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, फरीद महफूज किदवाई, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा समेत तमाम सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details