उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: लॉकडाउन के बावजूद भी बेनी बाबू को अंतिम विदाई देने से अपने आपको नहीं रोक पाए लोग

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शनिवार को नगर के लखनऊ-अयोध्या हाईवे बाईपास के समीप मोहनलाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टिट्यूट परिसर में समाजवादी नेता बेनी प्रसाद वर्मा का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान लॉकडाउन के बावजूद भी लोग बेनी बाबू को अंतिम विदाई देने से अपने आप को रोक नहीं पाए.

By

Published : Mar 28, 2020, 11:20 PM IST

barabanki latest news
बेनी प्रसाद वर्मा का अंतिम संस्कार

बाराबंकी: बाराबंकी ही नहीं प्रदेश की राजनीति की अहम धुरी माने जाने वाले समाजवादी नेता बेनी प्रसाद वर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. शनिवार को नगर के लखनऊ-अयोध्या हाईवे बाईपास के समीप मोहनलाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टिट्यूट परिसर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े पुत्र पूर्व मंत्री राकेश वर्मा समेत तीनों पुत्रों ने दाह संस्कार की सभी रस्में पूरी की. इस दौरान लॉकडाउन के बावजूद भी लोग बेनी बाबू को अंतिम विदाई देने से अपने आप को रोक नहीं पाए.

बेनी प्रसाद वर्मा का अंतिम संस्कार
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे और कैबिनेट मंत्री रह चुके बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार को लम्बी बीमारी के चलते देहांत हो गया था. मूल रूप से दरियाबाद विधानसभा के सिरौली गांव के रहने वाले बेनी प्रसाद को उनके बाराबंकी के सिविल लाइन स्थित आवास पर देर रात लखनऊ से लाया गया था. उनकी मौत की खबर पर पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ें-#coronaupdate: उत्तर प्रदेश सरकार ने अबतक क्या कदम उठाए

शनिवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ-अयोध्या हाइवे बाईपास के समीप स्थित उनके पिता के नाम पर स्थापित मोहनलाल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में लाया गया. जहां लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी. इसी परिसर में बेनी बाबू का दाह संस्कार कर दिया गया. लॉकडाउन के बावजूद भी लोग अपने नेता को अंतिम विदाई देने से अपने आपको नहीं रोक सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details