उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः जीत के जश्न में डूबे सपाइयों ने डीएम की अपील को किया नजरअंदाज - लखनऊ- बहराइच हाइवे

बाराबंकी की जैदपुर सीट से जीत पर सपाई इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने जिलप्रशासन की अपील को भी नजर अंदाज कर दिया. जिले में धारा 144 लागू है. लिहाजा विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी है.

जीत के जश्न में डूबे सपाई.

By

Published : Oct 24, 2019, 8:53 PM IST

बाराबंकीः जिले में धारा 144 लागू है लिहाजा जिले में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं हैं. इसके बाबत जिलाधिकारी ने अपील भी की थी, लेकिन अतिउत्साही सपाई डीएम की अपील को नजरअंदाज कर दिया. सपा के जुलूस के चलते लखनऊ- बहराइच हाइवे पर घण्टों जाम की स्थिति बनी रही.

जीत के जश्न में डूबे सपाइयों ने डीएम की अपील को किया नजरअंदाज.
पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार कहने के बावजूद सपाई अपनी रौ में दिखे. उत्साहित सपाई जश्न में डूबे नाचते रहे. कई सपाई तो चलती गाड़ियों पर जान जोखिम में डालकर नाचते रहे.

पढ़ेंः-बाराबंकी: जैदपुर सीट से सपा प्रत्याशी की जीत, 4165 मतों से हारे भाजपा के अंबरीश रावत
जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में हुई जीत से जिले की समाजवादी पार्टी को मानो संजीवनी मिल गई हो. कभी समाजवादी गढ़ रहे बाराबंकी में पार्टी का महज एक विधायक है. वर्ष 2017 में पार्टी को 6 सीटों में से महज एक बाराबंकी सीट ही मिली थी. लोकसभा में भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में जैदपुर सीट पर मिली जीत से सपाई झूम उठे.

सपाइयों के जुलूस से लखनऊ- बहराइच हाइवे पर घण्टों जाम लगा रहा. हालांकि प्रशासन ने विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन अति उत्साही सपाईयों ने जुलूस निकाला. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी सपाई अपने रंग में दिखे . इस दौरान लगे जाम को खुलवाने में पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details