बाराबंकी: सोशल वर्कर डॉ. नूतन ठाकुर और उनके पति अमिताभ ठाकुर ने बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में अवैध खनन का मामला उठाते हुए जांच कराने की मांग की है. दोनों ने मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है.
आईएएस रहे अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने तहसील सिरौलीगौसपुर के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कोठरी गौरिया गांव में अवैध खनन का मामला उठाते हुए उसकी जांच की मांग की है. मुख्य सचिव सहित अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें कुछ वीडियो रिकार्डिंग तथा फोटोग्राफ प्राप्त हुए हैं, जो सिरौलीगौसपुर थाना टिकैतनगर क्षेत्र के कोठरी गौरिया में खनन से संबंधित बताए गए हैं. जानकारी के अनुसार, ये खनन दो पट्टे से संबंधित हैं. लेकिन, इन दोनों पट्टों में आवंटन से कहीं अधिक बालू का खनन लगातार किया जा रहा है और यह बालू मौके पर भी डंप है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये काम एक राज्यमंत्री के करीबियों द्वारा कराया जा रहा बताया गया है.