उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल वर्कर नूतन ठाकुर और अमिताभ ठाकुर ने उठाया अवैध खनन का मामला, मुख्य सचिव को लिखा पत्र - यूपी मुख्य सचिव

सोशल वर्कर डॉ नूतन ठाकुर और उनके पति अमिताभ ठाकुर ने बाराबंकी जिले की तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में अवैध खनन का मामला उठाया है. उन्होंने जांच कराने की मांग को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

बाराबंकी में अवैध खनन
बाराबंकी में अवैध खनन

By

Published : Jun 7, 2022, 11:12 AM IST

बाराबंकी: सोशल वर्कर डॉ. नूतन ठाकुर और उनके पति अमिताभ ठाकुर ने बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में अवैध खनन का मामला उठाते हुए जांच कराने की मांग की है. दोनों ने मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है.

आईएएस रहे अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने तहसील सिरौलीगौसपुर के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कोठरी गौरिया गांव में अवैध खनन का मामला उठाते हुए उसकी जांच की मांग की है. मुख्य सचिव सहित अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उन्हें कुछ वीडियो रिकार्डिंग तथा फोटोग्राफ प्राप्त हुए हैं, जो सिरौलीगौसपुर थाना टिकैतनगर क्षेत्र के कोठरी गौरिया में खनन से संबंधित बताए गए हैं. जानकारी के अनुसार, ये खनन दो पट्टे से संबंधित हैं. लेकिन, इन दोनों पट्टों में आवंटन से कहीं अधिक बालू का खनन लगातार किया जा रहा है और यह बालू मौके पर भी डंप है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये काम एक राज्यमंत्री के करीबियों द्वारा कराया जा रहा बताया गया है.

यह भी पढ़ें:कानपुर दौरे के समय राष्ट्रपति ने गंगा प्रदूषण पर जताई थी चिंता, उद्यमियों ने किया सहयोग का वादा

तहसील सिरौली गौसपुर के कई गांवों से होकर सरयू नदी बहती है. इसी के बालू खनन के मामले की बात शिकायत में उठाई गई है. पत्र मुख्य सचिव को प्रेषित किया गया है. इसकी प्रतिलिपि एसीएस गृह, एसीएस खनन, डीजीपी और खनन निदेशक सहित तमाम संबंधित अफसरों को भी भेजी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details