बाराबंकी:लॉकडाउन के दो हफ्ते बाद अब जिले के मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की किल्लत शुरू हो गई है. शुगर, बीपी, थायराइड समेत कई जीवनरक्षक दवाइयों की भारी कमी हो गई है. मरीजों को इसके लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते मेडिकल स्टोर संचालक भी खासे परेशान हैं.
कम्पनियों ने दवाइयों की आपूर्ति बंद कर दी है. होल सेलर दुकानदारों के पास भी दवाइयां नहीं बची हैं. इसे लेकर दुकानदारों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति विस्फोटक हो सकती है.
नहीं मिल रही दवाएं
कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के पंद्रह दिन बीत चुके हैं. देश भर में काम काज ठप है. इसके कारण अब मेडिकल स्टोर पर दवाइयों का संकट बढ़ गया है. जीवन रक्षक दवाइयों की किल्लत हो गई है. विशेषकर ब्लड प्रेशर, शुगर और थायराइड जैसी बीमारियों की दवाइयों की भारी कमी हो गई है.