उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गठबंधन पर शिवराज ने कसा तंज, कहा- बारात है, बाराती हैं, लेकिन दूल्हे का पता नहीं - गठबंधन

बाराबंकी में सेक्टर प्रभारियों को संबोधित करते हुए एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गठबंधन, कांग्रेस समेत कोलकाता मामले पर जमकर तंज कसा.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Feb 5, 2019, 7:49 PM IST


बाराबंकी: जिले में सेक्टर प्रभारियों को चुनावी गणित सिखाने पहुंचे एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने गठबन्धन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये ऐसी बारात है, जिसमें बाराती तो आ गए, बैंड बाजे भी बज रहे हैं, लेकिन दूल्हे का पता नहीं. साथ ही कोलकाता मामले पर उन्होंने कहा कि जब कोई चोर नहीं तब सब डरते क्यों हैं.

गठबन्धन पर बोले शिवराज सिंह चौहान.

बूथ लेवल तक अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी भाजपा के कई कद्दवर नेता मैदान में उतर चुके हैं. पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से की गई बैठकों के बाद अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं को चुनावी मैनेजमेंट सिखाने में लगे हैं. हरदोई के बाद अब बाराबंकी में उन्होंने सेक्टर प्रभारियों को चुनावी टिप्स दिए. सेक्टर प्रभारियों की इस महत्वपूर्ण बैठक में अयोध्या, अम्बेडकरनगर और बाराबंकी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था.


इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि दो महीने जमकर मेहनत कर अवध क्षेत्र की सभी 16 सीटें जीतनी हैं. साथ ही उन्होंने मंच से कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. गठबन्धन को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये बिना दूल्हे की बारात है. साथ ही मायावती और अखिलेश पर उन्होंने कहा कि कल तक जो एक दूसरे को एक आंख नहीं सुहाते थे वो आज बुआ और बबुआ हो गए. वहीं कोलकाता मामले पर उन्होंने कहा कि जब कोई चोर नही तो डर क्यों रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details