बाराबंकी : जिले के शिवसैनिकों ने शनिवार को अपने गम और गुस्से का इजहार करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका. आक्रोशित शिवसैनिकों ने भारत सरकार से सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित करने, शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी मांग की.
घोषित हो सात दिन का राष्ट्रीय शोक :शिवसैनिक
कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की है.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ देशवासियों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. कहीं शहीद हुए सैनिकों की याद में लोग मोमबत्तियां जला कर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो कहीं पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. बाराबंकी में भी शनिवार को शिवसैनिकों ने जमकर प्रदर्शन किया.
बस स्टेशन के करीब लखनऊ फैजाबाद राजमार्ग पर बने अपने कार्यालय के सामने शिवसैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने पाकिस्तान का पुतला भी फूंका. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार से पाकिस्तान को 24 घण्टे में करारा जवाब देने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की है.