उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः स्पोर्ट्स मीट में बंकी की टीम को मिली रोलिंग ट्रॉफी - सात दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार को बालाजी सोसाइटी की तरफ से आयोजित सात दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन किया गया. इस स्पोर्ट्स मीट में विजयी बंकी की टीम को रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई.

etv bharat
सात दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन.

By

Published : Dec 15, 2019, 7:13 PM IST

बाराबंकीः बच्चों में खेल भावना बढ़ाने और उन्हें खेल मैदानों पर लाने के मकसद से जिले में सात दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. इस स्पोर्ट्स मीट में बच्चों के लिए सैकड़ों प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. रविवार को इस स्पोर्ट्स मीट का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन किया गया.

सात दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन.
स्पोर्ट्स मीट का समापनबच्चों में खेल भावना को बढ़ाने के लिए जिले की बालाजी सोसाइटी पिछले 4 वर्षों से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कर रही है. इसमें बच्चे अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. नगर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सात दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया.

ओवरऑल विजयी रही टीम को रोलिंग ट्रॉफी
स्पोर्ट्स मीट में सोसाइटी की सभी 6 शाखाओं के बीच सैक रेस, पास द बाल रेस ,100 और 200 मीटर रेस, लांग जंप, रिले रेस, स्केटिंग, खो-खो और ताइक्वांडो समेत तमाम प्रतियोगिताएं हुई. ओवरऑल विजयी रही बंकी की टीम को रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्धजनों के अलावा अभिभावक भी मौजूद रहे

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी में 16 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details