उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः स्वस्थ रहने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चों को सिखा रहीं तौर तरीके - साफ-सफाई

प्रदेश भर में कुपोषण को मुक्त कराने के लिये सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत बाराबंकी जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों और माताओं को साफ-सफाई रखने के तरीके बताये जा रहे हैं.

कुपोषण को मुक्त कराने के लिये सितंबर माह पोषण माह.

By

Published : Sep 22, 2019, 11:44 PM IST

बाराबंकीः सूबे को कुपोषण मुक्त कराने के मकसद से सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों और उनकी माताओं को अपने आस-पास साफ सफाई रखने और खान पान के तौर तरीके बताए जा रहे हैं.

कुपोषण को मुक्त कराने के लिये सितंबर माह पोषण माह.

माताओं को छह माह से छह वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों की ठीक ढंग से देखभाल और किशोरियों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वही केंद्रों पर बच्चों का वजन और लंबाई नापकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: पोषण माह में कुपोषण दर कम होने से बढ़ा उत्साह

सूबे को कुपोषण मुक्त कराने का मकसद

  • शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे, इसके लिए पूरे जिले में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है.
  • इस अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को साफ सफाई के तरीके बताए जा रहे हैं.
  • बच्चों की लम्बाई और वजन की जांच करके उनके स्वस्थ होने का परीक्षण किया जा रहा हैं.
  • यही नहीं स्कूलों में भी इस अभियान को लेकर बच्चों को खान-पान के तौर तरीके बताए जा रहे हैं.
  • शासन द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य है कि आर्थिक तंगी के चलते कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे.

इस अभियान में बच्चों को साफ-सफाई और खान-पान के बारे में बताया जा रहा है. विशेष रूप से इस अभियान में किशोरियों को स्वस्थ रहने पर जोर दिया जा रहा है. अगर किशोरियां और गर्भवती महिलाएं एनिमिक होंगी तो बच्चे भी कुपोषित पैदा होंगे.
-संतोष कुमारी , आंगनबाड़ी कार्यकत्री

इस अभियान में खाने से पहले हाथ धोने और उन्हें सुखाने के तरीके सिखाये जा रहे हैं. साफ-सफाई की महत्वता को बताया गया ताकि साफ-सफाई रखने की आदत बनी रहे.
सबीना , छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details