बाराबंकी: निक्षय पोषण योजना में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. विभाग में तैनात एक संविदा कर्मी ने ही पीड़ित मरीजों को मिलने वाला लाखों रुपया डकार लिया. मामले का खुलासा होने के बाद नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस खुलासे के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है. अधिकारियों ने माना कि जिले के ज्यादातर ब्लॉकों में इस योजना में घोटाला हुआ है. बड़े घोटाले की आशंका को लेकर सभी ब्लॉकों में जांच शुरू कर दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग में घपलेबाजी...
- सरकार द्वारा पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी रोगियों को पोषण के लिए इंसेंटिव देने की योजना बनाई गई थी.
- योजना के तहत रोगियों को अप्रैल 2018 से हर महीने 500 रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया था.
- घोटालेबाजों ने गरीब मरीजों को मिलने वाली इस रकम को भी डकार लिया.
- शिकायत के बाद हुई जांच में इस घोटाले का खुलासा हुआ तो हड़कम्प मच गया.