उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: जैदपुर सीट से सपा प्रत्याशी की जीत, 4165 मतों से हारे भाजपा के अंबरीश रावत - up 11 assembly by-election

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जैदपुर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गौरव कुमार रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के अंबरीश रावत से 4165 मतों से जीत हासिल की है. गौरव कुमार ने अपनी जीत का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों और उनके कार्यों को दिया है.

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गौरव कुमार रावत ने हासिल की जीत.

By

Published : Oct 24, 2019, 6:51 PM IST

बाराबंकीः 269 विधानसभा जैदपुर विधानसभा सीट उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के गौरव रावत ने 78,112 मत प्राप्त करके विजयश्री हासिल की. गौरव रावत ने अपनी जीत का श्रेय जिले के प्रख्यात समाजवादी नेता बेनी प्रसाद वर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया. पार्टी की जीत से उत्साहित पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई और बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को जीत के प्रमुख कर्णधारों में गिनाया.

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गौरव कुमार रावत ने हासिल की जीत.
बताते चलें कि बाराबंकी की जैदपुर 269 विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उपेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा आम चुनाव में उपेंद्र सिंह रावत के सांसद चुन लिए जाने के बाद जैदपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी. इस सीट पर 21 अक्टूबर को जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया था और 24 अक्टूबर को उसके नतीजे आए. इसमें समाजवादी पार्टी के गौरव कुमार रावत को जीत हासिल हुई.
  • गौरव रावत, समाजवादी पार्टी 78172 मत - 35.28% (विजयी)
  • अंबरीश रावत, भारतीय जनता पार्टी 74 007 मत - 33.4%
  • तनुज पुनिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस 43983 मत- 19.85%
  • अखिलेश कुमार, अंबेडकर बहुजन समाज पार्टी 19202 मत 8.21%

ABOUT THE AUTHOR

...view details