उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा, मजदूरी करके घर लौट रहा था युवक - बच्चा चोरी की अफवाह ने युवक को बनाया भीड़ का शिकार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बच्चा चोरी की अफवाह ने फिर एक बार एक निर्दोष को शिकार बना दिया है. एक बच्चे के लापता होने पर उसके परिजनों ने एक निर्दोष युवक को पीट दिया.

बच्चा चोरी की अफवाह का युवक बना शिकार.

By

Published : Sep 9, 2019, 9:30 PM IST

बाराबंकी:जिले में बच्चा चोरी की अफवाह ने एक बार फिर एक बेकसूर को भीड़ का शिकार बना दिया. बच्चा चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीट दिया गया, जिसकी जांच करने के बाद पता चला कि युवक निर्दोष था. दरअसल एक बच्चा युवक के पीछे-पीछे चलने लगा, जिसपर उसके परिजनों ने युवक पर बच्चा चोरी का आरोप लगा कर उसकी पिटाई कर दी.

बच्चा चोरी की अफवाह का युवक बना शिकार.

जानिए पूरा मामला

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बेगमगंज मोहल्ले का है.
  • यहां सीतापुर जिला के निवासी गुलाम मोहम्मद अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने रिश्तेदार के यहां आए थे.
  • रिश्तेदारों के साथ बात करते समय पास खेल रहा हम्मार लापता हो गया.
  • कुछ ही देर में बेगमगंज की सड़क पर बच्चा चोर की बात फैल गई.
  • लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, इसी बीच लोगों ने बच्चे को एक युवक के साथ जाते हुए देखा.
  • इस पर लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.

इसे पढ़ें-मिर्जापुर: चोरी की 6 गाड़ी के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

  • वहीं पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
  • वहीं बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक का नाम प्रमोद बताया जा रहा है.
  • वह कोठी थाना के कलापुर गांव का निवासी है.
  • मजदूरी करने के बाद वह घर वापस लौट रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details