उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: लोगों ने पुलिसकर्मियों पर की फूलों की वर्षा, किया सम्मानित - बाराबंकी में पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा

बाराबंकी जिले के रामनगर चौराहे पर कुछ लोगों की ओर से पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही गरीबों की मदद के लिए एक बच्चे ने उन्हें फूल देकर सम्मानित भी किया.

लोगों ने पुलिसकर्मियों पर की फूलों की वर्षा
लोगों ने पुलिसकर्मियों पर की फूलों की वर्षा

By

Published : Apr 16, 2020, 12:50 PM IST

बाराबंकी: जिले के रामनगर क्षेत्र में पुलिस के अच्छे कार्यों व गरीबों की मदद को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया. रामनगर चौराहे पर अधिवक्ता सुरेश दत्त शास्त्री, प्रभात शुक्ला, डॉ बृजेश सिंह सहित कई लोगों ने पुलिस कर्मियों पर फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही गरीबों के प्रति जो उदारता पुलिस ने दिखाई है उसके लिए कोटि-कोटि प्रणाम किया.

लोगों ने पुलिसकर्मियों पर की फूलों की वर्षा
इसी दौरान एक बच्चे ने पुलिसकर्मियों को फूल देकर भी सम्मानित किया. लोगों की ओर से किए गए इस सम्मान को पुलिस के लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. दरअसल, कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पुलिस रात दिन ड्यूटी कर रही है. ड्यूटी के साथ साथ लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी कर रही है. साथ ही जरूरतमंदों, असहाय गरीबों की रक्षा करने में पीछे नहीं हट रही है.

पुलिस के इसी सराहनीय काम को देखते हुए जनपद के कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पुष्प वर्षा की और उन्हें सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details