बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने डीजीपी ओपी सिंह का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर सरकार पर जोरदार निशाना साधा. वह सरकार से दो कदम आगे बढ़कर बोलते हैं. ऐसे लोगों का कार्यकाल नहीं बढ़ेगा तो किसका बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार होती तो, यह कुर्सी पर नहीं रूक पाते.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में सबसे पहले इसे लागू करेगी लेकिन चुनाव होते ही जनता इन्हें सत्ता से हटाएगी. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि रोजगार देने के बजाय सरकार नौकरी छीनने का काम कर रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, अर्थव्यवस्था मंदी से गुजर रही है, ऐसे में मोदी सरकार एनआरसी, एनपीआर और सीएए से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
पीएम मोदी द्वारा CAA को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को सीएए के बारे में सारी बातें समझ में आ गई हैं लेकिन विपक्षी पार्टियों को यह समझ नहीं आ रहा. इस पर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि देश के सारे शिक्षण संस्थान इस कानून के विरोध में हैं. जेएनयू और जामिया समेत देशभर के शिक्षण संस्थानों में इस कानून के खिलाफ सबसे पहले आंदोलन हुए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल तो इसके विरोध में बाद में आए, लेकिन उससे पहले छात्र ही सड़क पर उतरे.