उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिया पर तमंचे के साथ मिला शव - एसपी दिनेश कुमार सिंह

बाराबंकी में बुधवार को लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक पुलिया के पास युवक का शव पड़ा मिला. परिजनों ने पट्टीदारों पर हत्या की अशंका जताई है. हालांकि पलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

एसपी दिनेश कुमार सिंह
एसपी दिनेश कुमार सिंह

By

Published : May 10, 2023, 3:39 PM IST

Updated : May 10, 2023, 5:46 PM IST

मृतक राजेश के भाई और एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया.

बाराबंकी: सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बुधवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

सफदरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे से चंदवारा जाने वाली सड़क पर बुधवार को ग्रामीणों ने एक शव देखा. युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि युवक का सिर नहर की पुलिया पर टिका था. जबकि, धड़ सड़क पर लटक रहा था. युवक के हाथ में एक तमंचा भी था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि शव पड़ोसी जैदपुर थाना क्षेत्र के ईचौलिया गांव निवासी राजेश वर्मा का है.

मामले की जानकारी होने पर राजेश वर्मा का भाई बृजेश वर्मा पहुंच गया. बृजेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मंगलवार की शाम 4 बजे निकला था. जहां उसकी अपने भाई राजेश से मुलाकात मुश्कीनगर स्थित एक शराब के ठेके के पास हुई थी. वहां उसने बताया कि भैया गाड़ी लेते जाओ. हम किसी काम से बाहर जा रहे हैं. इसके बाद वह अपने भाई की बाइक लेकर घर चला आया. बृजेश ने इस हत्या में अपने पट्टीदारों पर अशंका जाहिर की है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले पट्टीदारों की उसके साथ मारपीट हुई थी. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.

बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सफदरगंज थाना क्षेत्र एक शव पाया गया है. वहां पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किये गए हैं. मामले में छानबीन की जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर आएंगे. उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने नोच डाला बुजुर्ग का शव, पुलिस के सामने बड़ा सवाल, हत्या हुई या कुत्तों ने मार डाला

Last Updated : May 10, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details