उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: सरकार की नीतियों के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन - LIC employee protest

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एलआईसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि श्रमिकों के खिलाफ बने किसी भी कानून को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एलआईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 2, 2019, 11:51 PM IST

बाराबंकीः केंद्र सरकार द्वारा एलआईसी को शेयर बाजार में लाने की तैयारी के विरोध में एलआईसी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. शुक्रवार को नगर की एलआईसी मुख्य शाखा में कर्मचारियों ने काम बंदकर प्रदर्शन किया. बताते चलें कि केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम को आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में लाने की तैयारी में है. सरकार के मुताबिक यदि एलआईसी की शेयर बाजार में लिस्टिंग होती है, तो ये सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी.

एलआईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन.

क्या है पूरा मामला-

  • कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार एलआईसी का निजीकरण करने पर आमादा है.
  • श्रमिकों के खिलाफ किसी भी कानून को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
  • केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी में है.
  • इसके लिए सरकार को एलआईसी कानून में संशोधन करना होगा, जिससे शेयर बाजार में निवेशकों को निवेश का मौका मिलेगा.
  • सरकार इसमें से अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रही है. इस कानून से श्रमिकों का और ज्यादा शोषण होगा.

सरकार एलआईसी का निजीकरण करने पर आमादा है. श्रमिकों के खिलाफ कोई भी कानून बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-आशीष भदौरिया , महामंत्री एलआईसी कर्मचारी संघ

निजीकरण की साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी. सरकार की इस साजिश को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा. जल्द ही इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
- रतन कुमार, कर्मचारी, एलआईसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details