उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : देर होने के बावजूद कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज नहीं कर सकीं प्रियंका गांधी - चुनाव 2019

यूपी के बाराबंकी जिले में कार्यकर्ताओं के हुजूम को प्रियंका गांधी नजरअंदाज नहीं कर सकीं. दिल्ली लौटने में देर होने के बावजूद भी उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया और गाड़ी की खिड़की से बाहर निकल लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके साथ ही जल्द आने का वादा कर वह लखनऊ के लिए रवाना हो गईं.

काफिला रुकवाकर किया कार्यकर्ताओं का अभिवादन

By

Published : Mar 30, 2019, 9:39 AM IST

बाराबंकी : दिल्ली लौटने में हो रही देरी के बावजूद भी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रास्ते में खड़े कांग्रेसियों के हुजूम को देख अपनी गाड़ी रुकवा दी. इस दौरान गाड़ी के रुकते ही कार्यकर्ता उनकी ओर दौड़ पड़े. कांग्रेसियों में जोश को देखते हुए प्रियंका गांधी ने गाड़ी की खिड़की से बाहर निकल लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और जल्द ही फिर आने का वादा कर वहां से निकल गई.

प्रियंका गांधी ने काफिला रुकवाकर किया कार्यकर्ताओं का अभिवादन.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को रामलला की नगरी अयोध्या पहुंची. देर रात तक दर्शन और रोड शो करने के बाद वह वापस दिल्ली के लिए लौट रही थी, जिसके लिए लखनऊ से उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी. काफी देर हो जाने के बावजूद बाराबंकी के उधौली में सड़क किनारे जब उन्होंने कांग्रेसियों का हुजूम देखा तो अपना काफिला रोक दिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने उन पर फूल मालाएं बरसाईं और जबरदस्त नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं के जोश के चलते वे खिड़की से बाहर निकली और अपने चिर परिचित अंदाज में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया और उनके पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया से मुलाकात की. साथ ही देर होने का हवाला दिया और फिर आने की बात कहकर वह लखनऊ के लिए रवाना हो गईं. वहीं काफी रात हो जाने के बाद भी कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया. पीएल पुनिया ने बताया कि प्रियंका गांधी जल्द ही विशेष रूप से बाराबंकी आएंगी. यहां वे कई विधानसभाओं का दौरा करेंगी और देवा शरीफ और महादेवा धाम भी जाएंगी. कांग्रेसियों में उत्साह देख गदगद हुए तनुज पूनिया ने कहा कि प्रियंका के आने से कार्यकर्ताओं में दो गुने जोश का संचार हुआ है. भाजपा सांसद प्रियंका रावत का टिकट कटने और नए प्रत्याशी को टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस को फायदा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details