उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक लड़की होने के नाते खुद को असुरक्षित महसूस करती हूं: प्रिया प्रकाश वारियर - barabanki exclusive news

यूपी के बाराबंकी में 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस मूवी में दक्षिण भारत की 'ओरु अदार लव' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं उन्होंने देश के वर्तमान हालात को देखते हुए कहा कि एक लड़की होने के नाते खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

etv bharat
"लव हैकर्स" फिल्म के शूटिंग करने पहुंची प्रिया प्रकाश वारियर.

By

Published : Dec 8, 2019, 8:17 PM IST

बाराबंकी:आंखों की गुस्ताखियां करने वालीं सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों लव हैकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए बाराबंकी पहुंची हैं. प्रिया प्रकाश वारियर इस मूवी में लीड रोल निभा रही हैं. उनकी यह फिल्म सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर आधारित है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में परिवार की तरह माहौल मिल रहा है. वहीं उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर कहा कि एक लड़की होते हुए, वह इन परिस्थितियों में असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचीं प्रिया प्रकाश वारियर
जिले के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस मूवी में दक्षिण भारत की 'ओरु अदार लव' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में है. ये वही प्रिया प्रकाश वारियर हैं, जिनके एक विंक ने रातोरात उन्हें स्टार बना दिया था.

साइबर क्राइम पर आधारित है 'लव हैकर्स'
प्रिया प्रकाश वारियर ने बताया कि अभी वह जिस फिल्म शूटिंग कर रही है, उसका नाम लव हैकर्स है और इसमें बताया गया है कि कैसे साइबर क्राइम जनरेट होता है और वह देखते-देखते चीजों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है.

देश के मौजूदा हालात पर उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें एक लड़की होने के नाते वह असुरक्षित महसूस करती हैं. हालांकि उन्हें उनके घर से काफी आजादी मिली हुई है, लेकिन मैं उन लड़कियों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं, जिन्हें इतनी आजादी नहीं मिली है ताकि वे अपने भविष्य को खुद से संवार सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details