बाराबंकी:आंखों की गुस्ताखियां करने वालीं सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों लव हैकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए बाराबंकी पहुंची हैं. प्रिया प्रकाश वारियर इस मूवी में लीड रोल निभा रही हैं. उनकी यह फिल्म सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर आधारित है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में परिवार की तरह माहौल मिल रहा है. वहीं उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर कहा कि एक लड़की होते हुए, वह इन परिस्थितियों में असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचीं प्रिया प्रकाश वारियर
जिले के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस मूवी में दक्षिण भारत की 'ओरु अदार लव' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिका में है. ये वही प्रिया प्रकाश वारियर हैं, जिनके एक विंक ने रातोरात उन्हें स्टार बना दिया था.