बाराबंकीः बाराबंकी का कुर्सी निवासी आकाश आरआर कॉलेज से पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. रोज की तरह वह कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत ही गई. हादसे के बाद वाहन चालक मौक़े से फरार हो गया. पुलिस ने आकाश के मोबाइल से परिवार वालों को हादसे की सूचना देकर शव पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है.
बाराबंकी में कॉलेज से घर लौट रहे पॉलीटेक्निक छात्र की सड़क हादसे में मौत - बाराबंकी की खबरें
बाराबंकी में कॉलेज से घर लौट रहे पॉलीटेक्निक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 7, 2024, 8:00 AM IST
पुलिस के मुताबिक भाई धर्मेन्द्र ने बताया कि बाराबंकी का कुर्सी निवासी आकाश आरआर कॉलेज से पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. आकाश पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था. शनिवार को भाई आकाश बाइक से कॉलेज के लिए निकला था और शाम को लौट रहा था तभी बीकेटी के अस्ती रोड स्थित विजयपुर पहुंचा तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आकाश के मोबाइल से परिवार वालों को हादसे की सूचना देकर शव पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. आकाश के पिता पप्पू रावत किसान हैं.
इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक बीकेटी में शनिवार शाम को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार पॉलिटेक्निक छात्र आकाश रावत की मौत हो गई. हादसे के समय वह कॉलेज से लौट रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच पड़ताल की जा रही है. कॉलेज से घर लौट रहे पालीटेक्निक छात्र की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फ़ुटेज के ज़रिए वाहन की तलाश में लग गई है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के गर्भगृह में दिखेगा पूरा ब्रह्मांड, शेषनाग पर विराजमान हैं भगवान विष्णु