बाराबंकी: जनपद में लोग विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते नजर आए. सड़कों पर लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस 55 लोगों को पकड़कर थाने लाई. थाने में कोतवाल पंकज सिंह ने सभी को फटकार लगाई.
बाराबंकी: लोगों ने WHO की गाइडलाइन का किया उल्लंघन, कोतवाल ने लगाई फटकार - लॉकडाउन का उल्लंघन
यूपी के बाराबंकी में लोगों ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर के विभिन्न इलाकों से 55 लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई. कोतवाली में कोतवाल पंकज सिंह ने सभी को फटकार लगाई और मास्क वितरित किए.
बता दें कि बाराबंकी जिला ऑरेंज जोन में शामिल है. लिहाजा प्रशासन ने कुछ छूट दी, लेकिन इस दौरान लोग लापरवाही करने लगे. लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आए. सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार किया. मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने ऐसे लापरवाहों के खिलाफ अभियान चलाया.
नगर के विभिन्न इलाकों से 55 लोगों को पकड़कर कोतवाली लाया गया. कोतवाल पंकज सिंह ने सभी को फटकार लगाई. साथ ही कोरोना बीमारी की गंभीरता का पाठ पढ़ाया. सभी को मास्क लगाने की हिदायत दी गई. कोतवाल ने सभी को मास्क वितरित करने के बाद छोड़ दिया.