उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: समाजसेवा के लिए समर्पित प्रदीप सारंग का नागरिक अभिनंदन - 50 वर्ष के होने पर प्रदीप सारंग का नागरिक अभिनंदन

यूपी के बाराबंकी में समाजसेवी प्रदीप सारंग के 50 वर्ष के होने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण बचाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर सन्देश दिया गया.

समाजसेवी प्रदीप सारंग को दिया गया सम्मान.

By

Published : Nov 24, 2019, 11:16 PM IST

बाराबंकी: जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में खासी पहचान रखने वाले प्रदीप सारंग के 50 वर्ष के होने पर उनका रविवार को नागरिक अभिनंदन किया गया. साथ ही जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण बचाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता को लेकर सन्देश दिया गया.

50 वर्ष पूरे कर चुके प्रदीप पिछले एक दशक से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनकी पर्यावरण सेना जहां पर्यावरण बचाने को लेकर अभियान चला रही है. वहीं, वह खुद लोगों को लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं. इसके अलावा प्रदीप सारंग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. अभिनन्दन कार्यक्रम दौरान उनके कार्यों को रंगोली के जरिये प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में नगर के कवि, पत्रकार, डॉक्टर, अधिवक्ता, वरिष्ठ शिक्षक और तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: स्वामी सच्चिदानंद ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ मां गंगा की उतारी आरती

लोग एक दूसरे के काम आएं तभी जीवन सार्थक होगा.
-प्रदीप सारंग, समाजसेवी

दूसरे लोग प्रदीप से प्रेरणा लें. इस लिहाज से इनका नागरिक अभिनंदन किया गया.
-मो. अतहर, आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details