बाराबंकी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहने के बाद से जहां विपक्षी दलों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है तो वहीं आम लोग भी उनका विरोध कर रहे हैं. मगंलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका.
बाराबंकी: राहुल गांधी के बयान पर भड़के मुसलमान, फूंका पुतला
बाराबंकी में मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका. बता दें कि प्रदर्शनकारी राहुल गांधी के आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहने के बाद से नाराज हैं.
बाराबंकी
छाया चौराहे पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी आतंकवादियों का साथ दे रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत का मुसलमान न तो हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे लोगों के साथ रहा है और न ही रहेगा. भारत का मुसलमान वीर अब्दुल हमीद, बेगम हजरत महल और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जैसे लोगों के साथ रहा है.