उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: डीएम व विधायक ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन - oxygen plant in barabanki

बाराबंकी जिले के तहसील फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने किया. इस प्लांट के माध्यम से 1 मिनट में 165 लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा.

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

By

Published : Sep 9, 2021, 12:59 PM IST

बाराबंकी: देश में संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी के मद्देनजर जिले के तहसील फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 165 लीटर ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इस ऑक्सीजन प्लांट को टोरेंट कंपनी ने लगाया है. जिसका शुभारंभ बुधवार को विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा वर्डियन व जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने फीता काटकर किया.

इस खास मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोना कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग काफी हद तक बढ़ गई थी. उस समय किसी भी सरकारी चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट नहीं था, इस कारण काफी दिक्कतें सामने आईं थीं. कोरोना की तीसरी लहर से पहले सरकार ने जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की. इस प्लांट से 1 मिनट में 165 लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों से भी बचने की जरूरत है.

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि आपके जीवन को बचाने के लिए जो सरकारी सुविधाएं हैं उनका संरक्षण करें और हमारा क्या योगदान हो सकता है इसे भी सुनिश्चित करें. इस दौरान विधायक ने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएमओ रामजी वर्मा, तहसीलदार राहुल सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय वर्मा, डॉ. आशीष वर्मा देशराज व क्षेत्र के काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: गुरुवार को मिले 6 नए मरीज, अस्पतालों में सिर्फ 50 मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details