उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में मारी टक्कर, 10 साल की बच्ची की मौत

बाराबंकी जिले के तहसील फतेहपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल को मारी टक्कर

By

Published : Jan 23, 2020, 2:49 AM IST

बाराबंकी: जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम धाधौरा निवासी राहुल रावत अपनी 10 वर्षीय छोटी बहन प्रियंका रावत और दादी कमला देवी के साथ दवा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया हुआ था. दवा लेकर घर लौटते समय फतेहपुर कचहरी चौराहे पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राहुल और उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गए.

तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में मारी टक्कर.

इसे भी पढ़ें:-इन बातों का रखें ध्यान तो नहीं होंगे साइबर क्राइम का शिकार : एसपी बाराबंकी

मौके पर पहुंचे आरक्षी अरुण कुमार मिश्रा ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पिता राम मिलन की तहरीर पर चालक को मौके पर गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना के बाद बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के अध्यक्ष हरनाम वर्मा और महामंत्री मनीष श्रीवास्तव ने काफी संख्या में वकीलों के साथ एसडीएम पंकज सिंह को कचहरी चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने का एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी, प्रेम चंद्र पाल, पूर्व अध्यक्ष गिरीश वर्मा, योगेंद्र श्रीवास्तव, सुनील सिंह, गणेश शंकर मिश्रा, इंद्रेश शुक्ला, हरीश मौर्या मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details