उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर टैंकर में लगी भीषण आग, 11 दमकलकर्मी झुलसे

लखनऊ-अयोध्या हाईवे की ओर जा रहा एक कंपनी का तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. खाई में गिरे टैंकर को क्रेन के जरिए बाहर निकालने के प्रयास में 11 फायरकर्मी बुरी तरह झुलस गए.

हाइवे पर टैंकर के पलटने से लगी भीषण आग.

By

Published : Jul 4, 2019, 3:05 PM IST

बाराबंकी: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बुधवार को अयोध्या की तरफ जा रहा तेल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर को सीधा करने के प्रयास के दौरान अचानक उसमें आग लग गई और तेज धमाकों के साथ जलने लगा. धमाके इतने तेज थे कि दर्जनभर फायरकर्मी झुलस गए. हादसा इतना भयानक था कि गुजर रहे राहगीर भी आग में बुरी तरह झुलस गए. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

तेल से भरे टैंकर में लगी आग

  • लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अचानक तेल से भरे टैंकर में जबरदस्त विस्फोट हुआ.
  • यह ट्रक रिलायंस कंपनी का था.
  • सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की.
  • तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया.
  • आग बुझाते समय 11 फायरकर्मी झुलस गए.
  • आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
  • इस दौरान लखनऊ-अयोध्या हाईवे का रास्ता बंद रखा गया.
    हाईवे पर टैंकर के पलटने से लगी भीषण आग.

सीएमओ ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. साथ ही बेहतर इलाज करने के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया. दमकलकर्मियों के घायल होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों का जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया. फिलहाल डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में लगी है.

लखनऊ-अयोध्या हाईवे की तरफ से आ रहा एक तेल से भरा टैंकर अचानक पलट गया. टैंकर में भयंकर आग लगने से कई फायर कर्मी झुलस गए. फायर सर्विस की गाड़ी भी झुलस गई है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

-राजेश कुमार, सीओ नगर

फायर विभाग की गाड़ी भी आग की चपेट में आई है. आग को बुझाने के लिए हम लोग गए और झुलस गए.

-आर के तिवारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

एक तेल का टैंकर था, उसमें आग लग गई. 11 फायरकर्मी इसमें घायल हुए हैं. सभी का इलाज किया जै रहा है.

-रमेश चन्द्रा, सीएमओ, बाराबंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details