उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: अधिकारियों ने किया गौआश्रयों और क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण - बाराबंकी की खबरें

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एसडीएम, डीएम और सीडीओ ने ग्राम मोरया स्थित और ग्राम बिलावली हाजीपुर में बन रही गौआश्रय का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने फतेहपुर से सूरतगंज को जाने वाले रास्ते का ग्राम दरखा के पास क्षतिग्रस्त शारदा नहर पुल का भी निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने किया गो अश्रयों और क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण.

By

Published : Aug 7, 2019, 12:04 AM IST

बाराबंकी:तहसील फतेहपुर क्षेत्र के एसडीएम, डीएम और सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने ग्राम समाज की भूमि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ग्राम मवैया लेखपाल के गांव में मौजूद ना होने से डीएम ने विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही करते हुए कानूनगो से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं ग्राम बिलावली में वर्षों से चरागाह की भूमि पर रह रहे लोगों का सत्यापन करने के साथ भूमि को खाली करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

अधिकारियों ने किया गो अश्रयों और क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण.

ग्राम मोरया में स्थित गो आश्रय का निरीक्षण
विकासखंड फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मोरया में स्थित गो आश्रय का डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह व सीडीओ मेघा रूपम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हल्का लेखपाल कल्पना के गांव में मौजूद ना होने पर डीएम ने विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही करने के लिए आदेश दिए हैं. वहीं कार्य में शिथिल पर्यवेक्षण और अधी रक्षण पाए जाने पर कानून को अनुपम वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा डीएम ने गो आश्रय में मवेशियों को हरे चारे और पानी की व्यवस्था देखी.

ग्राम बिलावली हाजीपुर में बन रही गो आश्रय का भी किया निरीक्षण
इस गौशाला में डीएम ने मवेशियों के लिए करीब 1 हेक्टेयर में लगाई चरी को देखा और उपस्थित अधिकारियों को मवेशियों के हरे चारे की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. इस दौरान चरागाह की भूमि पर कब्जा जमाए करीब 20 वर्षों से रह रहे लोगों के बारे में एटीएम से वार्ता की.

क्षतिग्रस्त नहर पुल का भी किया निरीक्षण
फतेहपुर से सूरतगंज को जाने वाले रास्ते का ग्राम दरखा के पास बना शारदा नहर पुल 6 माह पहले धंस गया था. पुल धंसने के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. ग्रामीणों व राहगीरों की समस्या को देखते हुए एसडीएम पंकज सिंह ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया.

पुल की जर्जर हालत देखते हुए एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता की. एसडीएम ने अभियंता को बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इसके बाद डीएम को पत्र भेजा गया. अब लोक निर्माण विभाग जल्द ही पुल का निर्माण शुरू कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details