उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: फीस माफी और परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग को लेकर NSUI ने किया प्रदर्शन - fee waiver in barabanki

यूपी के बाराबंकी फीस माफी और सत्र के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को भी निरस्त किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

NSUI का प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Jul 28, 2020, 3:08 PM IST

बाराबंकी: फीस माफी और सत्र के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.इस दौरान शहर के छाया चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय से छात्र जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.

छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद होने के चलते राज्य सरकार द्वारा परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि सत्र की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की अनिवार्यता से छात्रों में असमंजस की स्थिति है. वहीं इस कोरोना महामारी से अभिभावक आर्थिक संकट में हैं और फीस देने की स्थिति में नहीं हैं.

वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सारी गतिविधियां बंद हैं. लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऊपर से स्कूल और कॉलेज अभिभावकों से फीस मांग कर उन पर एक और दबाव बना रहे हैं. इसी से परेशान बाराबंकी के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने प्रदर्शन किया. शहर के छाया चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय से इन छात्रों ने कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला. हाथों में तख्ती और नारेबाजी करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ये कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने मांग की है कि पिछले करीब 5 माह से सारी गतिविधियां ठप हैं. सारे प्रतिष्ठान बंद हैं. लोग आर्थिक संकट में हैं. ऐसे नाजुक समय में 6 माह की फीस माफ करने का आदेश पारित किया जाये. साथ ही उपाधि प्राप्त अंतिम वर्ष की परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त कर छात्रों को प्रमोट किया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details