बाराबंकी: फीस माफी और सत्र के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.इस दौरान शहर के छाया चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय से छात्र जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.
छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद होने के चलते राज्य सरकार द्वारा परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि सत्र की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की अनिवार्यता से छात्रों में असमंजस की स्थिति है. वहीं इस कोरोना महामारी से अभिभावक आर्थिक संकट में हैं और फीस देने की स्थिति में नहीं हैं.
वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सारी गतिविधियां बंद हैं. लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऊपर से स्कूल और कॉलेज अभिभावकों से फीस मांग कर उन पर एक और दबाव बना रहे हैं. इसी से परेशान बाराबंकी के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया.