बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी रेलवे स्टेशन से शुरू होकर नगर के सट्टी बाजार तक शहर में रोजाना हजारों महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इस पूरे रास्ते में एक भी महिला प्रसाधन नहीं है. इस बड़ी समस्या को लेकर महिला एवं बाल कल्याण के लिए काम कर रही एक संस्था आगे आई है. संस्था के सदस्यों ने बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य से महिला प्रसाधन बनवाने के लिए गुहार लगाई. यही नहीं, संस्था के लोगों ने यह भी कहा है कि अगर प्रशासन स्थान उपलब्ध करा दे तो वे लोग खुद अपने खर्चे पर प्रसाधन बनवा देंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला आयोग की सदस्य ने नगरपालिका प्रशासन को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं.
शहर भर में नहीं है महिला प्रसाधन
यूं तो आधी आबादी के लिए तमाम बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी शहर की विडंबना है कि पूरे शहर में महिलाओं के लिए कोई भी प्रसाधन नहीं है. रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ शहर सट्टी बाजार तक फैला है, लेकिन पूरे शहर में एक भी महिला प्रसाधन नहीं है.