बाराबंकी: नेहरु युवा केन्द्र अब गांवों को आदर्श बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस संस्था के युवक पंचायतों की समितियों से समन्वय बनाकर गांव के विकास में सहयोग करेंगे. शुक्रवार को जिलाधिकारी ने नेहरु युवा केन्द्र द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा की.
श्रमदान के प्रति प्रेरित करेगा नेहरु युवा कल्याण केन्द्र
नेहरु युवा केन्द्र आने वाले समय मे विकास खण्ड स्तर पर युवा सम्मेलन कर मौजूदा नेटवर्क को और मजबूत करेगा. इसके तहत 80 फीसदी महिलाओं और 20 फीसदी पुरुषों में व्यवसायिक क्षमता विकसित कर उनके परिवार की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. यही नहीं प्रशिक्षणों के जरिये उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया जाएगा. नेहरु युवा केंद्र महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों की जानकारी देकर युवाओं को स्वच्छता और श्रमदान के प्रति प्रेरित किया करेगा.