सीएम योगी के आदेश की उड़ी धज्जियां, मदरसे में नहीं हुआ राष्ट्रगान - independence day special
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक मदरसे में स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रगान न गाने का मामला सामने आया है. एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.
मदरसों में नहीं हुआ राष्ट्रगान.
बाराबंकी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार हर शैक्षिक संस्थान में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य बताया गया था. बावजूद इसके तहसील फतेहपुर कस्बे में स्थित एक मदरसे में राष्ट्रगान नहीं गाया गया. हालाकि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मदरसे की रैली जरूर निकाली गई. जिसमें बच्चे 15 अगस्त अमर रहे के साथ मौलाना आजाद के नारे लगाते नजर आए.
- जिले के तहसील फतेहपुर कस्बे में स्थित मदरसे में राष्ट्रगान नहीं गाया गया.
- इस मामले में मदरसा के प्रधानाध्यापक जियाउद्दीन से बात की तो हक्का-बक्का रह गए.
- मदरसा कमेटी के इद्यक्ष चौधरी वकार मौलवी ने कहा कि ध्वजारोहण के बाद शहीदों को श्रद्वांजली दी गई थी और राष्ट्रगान भी हुआ था.