बाराबंकी: ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली BJP की जनसभाओं में बढ़ रहे मुस्लिम समर्थक
बीजेपी को कुछ लोग कट्टर हिंदूवादी पार्टी मानते हैं. वहीं आजकल बीजेपी की ग्रामीण जनसभाओं में मुस्लिम समर्थकों की संख्या बढ़ी है. रामनगर में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुनने पहुंचे इस वर्ग के लोगों ने भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की.
बीजेपी की जनसभा में पहुंचे समर्थक
बाराबंकी: अभी तक अधिकतर शहरों और कस्बों में होने वाली भाजपा की रैलियों और जनसभाओं में मुस्लिम वर्ग के लोग देखे जाते थे लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों की जनसभाओं में भी इस वर्ग की तादाद बढ़ने लगी है. बाराबंकी में ऐसा ही नजारा दिखाई दे रहा है. रामनगर में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुनने पहुंचे इस वर्ग के लोगों ने भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की.
- बाराबंकी मुख्यालय से 40 किमी दूर महादेवा धाम के करीब स्थित रामनगर के यूनियन इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा की जनसभा आयोजित हुई.
- इसमें पहुंचे क्षेत्र के मुसलमानों में गजब का उत्साह नजर आया.
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुनने पहुंचे इन मुसलमानों ने भाजपा की जमकर तारीफ की.
- अभी तक महज शहरी क्षेत्र की ही रैलियों और जनसभाओं में मुस्लिमों की भागीदारी देखी जा रही थी.
- जनसभा में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि वे लोग पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने से भाजपा में हैं.
- इन्होंने बताया कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास करने वाली पार्टी है.
- कुछ लोग हैं, जो इसे सांप्रदायिक कह कर बदनाम कर रहे हैं.
- इन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सभी मुसलमानों को मिल रहा है.
- घर-घर गैस है तो प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ मिला है.
- इनकी मानें तो दिन-ब-दिन भाजपा का ग्राफ बढ़ रहा है.